काशीपुर, अक्टूबर 13 -- बाजपुर। आदर्श कन्या इंटर कॉलेज बाजपुर के सभागार में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र खत्री, बीईओ एसके यादव, प्रधानाचार्य डॉ. प्रीति रस्तोगी, समन्वयक वीरेंद्र चौहान ने किया। मूर्ति कला में गगनदीप कौर ने प्रथम और मीनाक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय नृत्य में नंदिनी चंद्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नाटक में आदर्श कन्या इंटर कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा। विद्यालय प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष डॉ. खत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरती है और उन्हें नए अवसर प्राप्त होते हैं। प्रतियोगिता में बाजपुर ब्लॉक के 14 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम संचालन डलविंदर कौर ने किया। यहां रेखा उपाध्याय, अर्चना ओझा, निशा शर्मा, पूजा चंद्रा, श्वेता ...