काशीपुर, फरवरी 24 -- पालिका बोर्ड बैठक 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अगली बैठक के लिए रखे गए कई प्रस्ताव एक हजार गृहकर होने पर मकान मालिक को 750 रुपए ही देने होंगे दाखिल खारिज, स्टांप शुल्क का एक प्रतिशत टैक्स खत्म करने का प्रस्ताव जसपुर, संवाददाता। नगर पालिका की बैठक सोमवार को पालिक अध्यक्ष मो. नौशाद की अगुवाई में हुई, जिसमें सभासदों ने 12 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी। कई प्रस्तावों को अगली बैठक के लिए रखा गया। बैठक में हंगामे के बाद फैसला हुआ कि सर्वे के बाद गृहकर पर 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी। एक प्रतिशत दाखिल खारिज, स्टांप शुल्क को समाप्त कर नये शुल्क को पास कर दिया गया। कीटनाशक दवा के प्रस्ताव पर सभासदों ने पुरानी दवा का प्रयोग करने को कहा। लोगों के लिए वाटर फ्रीजर लगवाने के प्रस्ताव पर हंगामा हो गाया। सभासदों ने आठ सदस्यीय कमेटी बनाकर जगह तय...