काशीपुर, अगस्त 11 -- बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा से विकास शर्मा और कांग्रेस से सुखमन कौर औलख ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख पद पर रजनीत सिंह और तेजिंदर सिंह, कनिष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख पद पर रविंद्र कौर और अमित कुमार ने नामांकन दाखिल किए। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी सुखमन कौर औलख अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक पहुंचे। यहां पर इन दोनों ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को अपने-अपने नामांकन पत्र सौंपे। सुखमन कौर ने दावा किया कि उनके पास बीडीसी सदस्यों का पूर्ण बहुमत है। ऐसे में उनका चुनाव जीतना लगभग तय है। उधर, भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने भी दावा किया कि उनके पास 30 बीडीसी सदस्यों का समर्थन है और 14 अगस्त के दिन भाजपा चुनाव जीतने जा रही है। नामांकन को लेकर ब्लॉक परि...