काशीपुर, अप्रैल 25 -- बाजपुर: शादी में रिश्तेदारों में मारपीट, एक जख्मी मुरादाबाद के बीजना से बाजपुर आई थी बारात बारात ले जाने की कोशिश पर बधू पक्ष ने की मारपीट सूचना के बाद पुलिस ने बारातियों को भेजा मुरादाबाद बाजपुर। विवाह समारोह में रिश्तेदारों के आपासी विवाद के बाद शुक्रवार को वर और वधू पक्ष में मारपीट हो गई। इसमें वर पक्ष का एक युवक घायल हो गया। मारपीट के बाद मैरिज पैलेस में जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि वधू पक्ष के लोगों ने बारातियों की बस में तोड़फोड़ की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मुरादाबाद के गांव बीजना के एक युवक का विवाह बाजपुर के आलापुर की युवती से तय हुआ था। शुक्रवार को मुरादाबाद से बारात यहां पहुंची। मैरिज पैलेस में विवाह कार्यक्रम चल रहा था। यहां किसी बात को लेकर वर पक्ष के भाई और वधू पक्ष के किसी रिश्...