सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- सीतामढ़ी। बाजपट्टी सीएचसी का औचक निरीक्षण मंगलवार को जिलाधिकारी रिची पांडेय ने किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रोस्टर का जांच किया। जांच के क्रम में डॉक्टर राजीव रंजन चौरसिया अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा उनका वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रसव पूर्व जांच कक्ष, प्रसूति विभाग, जनरल ओपीडी, एक्स-रे रूम, परिवार नियोजन परामर्श कॉर्नर, इमरजेंसी वार्ड व एमसीएच विंग का भी निरीक्षण किया। आवश्यक दावों की उपलब्धता की भी जांच की गई। निरीक्षण में साफ- सफाई की स्थिति संतोषजनक पाया गया। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप प्रसव की संख्या की जांच की। मानक के अनुरूप सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं देने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य स...