सीतामढ़ी, अगस्त 13 -- बाजपट्टी। थाना क्षेत्र के पटदौरा गांव स्थित आम के बगीचे में मंगलवार सुबह महिला व बच्ची के शव पेड़ से लटकते मिले हैं। शवों की पहचान नहीं हो पाई है। महिला की उम्र करीब 35 साल व बच्ची की उम्र सात साल बतायी जा रही है। दोनों के शव साड़ी के दो छोड़ से बंधे थे। बच्ची का पैर जमीन से सट रहा था। महिला के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं, जबकि बच्ची के मुंह से खून निकल रहा था। आशंका है कि दोनों शव मां-बेटी का है और दूसरी जगह हत्या कर यहां लटका दिया गया है। सूचना पर बाजपट्टी थानाध्यक्ष सुखविंद्र नैन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। घटनास्थल से एक सिमकार्ड और सादे कागज पर लिखे कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। आसपास के थानों में दोनों की तस्वीर भेजकर पुलिस पहचान का प्र...