सीतामढ़ी, मार्च 7 -- बाजपट्टी। बाजपट्टी रेलवे स्टेशन पूर्व मध्य रेल का एक महत्वपूर्ण स्टेशन माना जाता है। स्टेशन से जहां विभाग को पर्याप्त मात्रा में राजस्व प्राप्त होता है वही समृद्ध ऐतिहासिक विरासत इस स्टेशन के आयाम है। फिर भी यहां एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की दशकों पुरानी मांगे विभाग द्वारा अब तक पूरी नही की जा सकी है। उक्त समस्या अब मुद्दा बन रहा है। समस्या को लेकर लोग आंदोलन का मूड बना रहे है। खासकर दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी ट्रेन का स्टॉपेज उनकी वरीयता में प्रथम स्थान पर है क्योंकि छात्रों की पढ़ाई,इलाज सहित कई महत्वपूर्ण कार्यो के लिए आज की तारीख में इस ट्रेन को यात्री सबसे उपयोगी मान रहे हैं। ब्रिटिश शासन काल से है रेलवे स्टेशन बाजपट्टी इस रेलखंड का प्राचीन रेलवे स्टेशन है। इसकी स्थापना ब्रिटिश शासन काल में ही 1 जुलाई 1890 को ...