सीतामढ़ी, जुलाई 27 -- बाजपट्टी। प्रखंड के 57 किसानों के बीच अनुमंडल कृषि अधिकारी अविनाश कुमार ने शनिवार को उड़द बीज के मिनी किट का वितरण किया। लाभार्थियों में 47 सामान्य, नौ अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसान शामिल हैं। बीज वितरण से पूर्व बायोमैट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इसके बाद किसानों को उड़द बीज प्रभेद आईपीयू 11-02 वितरित किया गया। बीज प्राप्त कर किसान अत्यंत प्रसन्न एवं उत्साहित दिखे। विशेष रूप से इस वर्ष सुखाड़ की परिस्थिति को देखते हुए उड़द बीज प्राप्त करना उनके लिए एक बड़ी सहायता के रूप में देखा गया। किसानों ने कृषि विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। अनुमंडल कृषि अधिकारी ने किसानों को बताया कि उड़द फसल प्रभेद आईपीयू 11-02 शारदीय (खरीफ) मौसम में कम पानी में भी अच्छी उपज देती है और मात्र 80 दिनों में करीब आठ ...