सीतामढ़ी, नवम्बर 26 -- नानपुर। बाजपट्टी और नानपुर थाना क्षेत्र में एक ही दिन में हुए दो लूटकांड का पुलिस को उद्भेदन करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दोनों लूटकांडों का उद्भदेन करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बदमाशों के पास से लूट का सामान बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव निवासी अवधेश कुमार और बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासेपुर गांव निवासी मो. सलमान के रूप में की गयी। इनके पास से लूटी गई एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, चाकू, यूपीआई स्टेटमेंट बरामद की गई। अपराधियों ने यूपीआई का पासवर्ड भी पूछ लिया और 42 सौ रुपए यूपीआई से निकाल लिया। इसकी जानकारी नानपुर थाने पर मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी सह पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को नानपुर थाना क्षे...