सीतामढ़ी, अक्टूबर 19 -- बाजपट्टी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के माधोपुर चतुरी गांव के वार्ड संख्या तीन में अवस्थित सरकारी तालाब से रविवार की सुबह तीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे मॉर्निंग वॉक के क्रम में कुछ लड़के की नजर पानी की सतह पर उपलाते शव पर गई। जिसके बाद हल्ला हुआ। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। इसके बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। मुखिया प्रतिनिधि अनिल राम, पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, समाजसेवी भागेश कुमार श्रीवास्तव, वार्ड प्रतिनिधि नीरज कुमार आदि ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। जिस कारण शव को ठीक से देखना संभव...