मथुरा, फरवरी 26 -- बीती रात मामा के साथ मौसा को मथुरा जंक्शन लेने जा रहे भतीजे व उसके दोस्त की कार बाजना पुल के समीप ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में भतीजे और उसके दोस्त की मौत हो गई। मामा घायल हो गया। इस घटना का पता लगते ही इलाके में कोहराम मच गया। दोनों युवक प्रेम मंदिर के स्टोर में नौकरी कर रहे थे। बताया गया गांव सोतई फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति की बहन चौमुहां में ब्याही है। उसका दूसरा जीजा सेना में है। सेना में नौकरी करने वाला जीजा सोमवार की रात किसी ट्रेन से मथुरा जंक्शन पर आ रहा था। सोतई से साला कार से शाम बहन के घर चौमुहां आया। चौमुहां से उसने अपने भांजे पवन 25 वर्षीय पुत्र राधेश्याम और उसके दोस्त रवि 28 वर्षीय पुत्र बच्चू को कार से स्टेशन चलने के लिए साथ में ले लिया। इन लोगों की कार जैसे ही हाइवे पर बाजना पुल के नजदीक पहुंची। ट्रक ने ...