लातेहार, सितम्बर 13 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बाजकुम फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार से फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश युवा सचिव विजय बहादुर सिंह ने फीता काट कर किया। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमीत यादव मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज मोबाइल व इंटरनेट का युग है। बच्चे आज मोबाइल में गेम में व्यस्त हैं, ऐसे में आउटडोर गेम में भाग लेना एक शुभ संकेत है। लोग अब फुटबॉल जैसे आउटडोर गेम में हिस्सा ले रहे हैं। जब मोबाइल व इंटरनेट नहीं था तो गांव व शहर के बच्चे फिल्ड में खेला करते थे, लेकिन आज के बच्चे घरों में बंद हो गये हैं। पंकज तिवारी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को ...