बागेश्वर, मई 15 -- कपकोट। स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने बाछम गांव में धूप तथा अगरबत्ती आधारित 12 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया है। जिसमें स्थानीय 30 महिलाएं प्रशिक्षित होंगी। समूहों की महिलाओं को बैंक स्वरोजगार के लिए ऋण आदि भी देगा। आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार ने कहा कि गांवों में प्रशिक्षण शिविर लगाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिला अग्रीण बैंक अधिकारी एसएस दुग्ताल ने प्रशिक्षण के बाद बैंकों से मिलने वाले ऋण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि सरकार की योजनाओं को लाभ उठाएं तथा स्वरोजगारी बनें। एफएलसी महेंद्र सिंह गैड़ा ने विभिन्न सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। फैक्लटी प्रकाश पांडे ने संस्थान के क्रियाकलापों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...