पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- मुजफफर नगर सहित कई गांवों के आसपास बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है। ग्रामीणों को बाघ के खतरे से सर्तक करने के लिए मस्जिद और गुरुद्वारे से अपील की गई। बाघ के गावों के पास मंडराने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। जंगल से निकलकर बाघ पिछले गई दिनों से मुजफ्फरनगर, धर्मापुर, गहलुइया और शेखूपुर आदि गांवों के आस पास धूम रहा है। खेत पर गए कई ग्रामीणों की नजर बाघ पर पड़ चुकी है। इसके अलावा एक दिन पहले दुधिया खुर्द में सिंचाई हुए गेहूं के खेत में बाघ के पगचिन्ह भी देखे गए हैं। बाघ के क्षेत्र में विचरण करने से ग्रामीण अनजान है। जिससे खतरा बना हुआ है। शुक्रवार को गहलुइया की मस्जिद और पास के गांवों के गुरुद्वारे से ऐलान कर ग्रामीणों को क्षेत्र में बाघ के घूमने के बारे में बताया गया। इस दौरान ग्रामीणों से खेतों में जाते समय पूरी सर्तक...