बहराइच, जुलाई 12 -- बहराइच,संवाददाता। निशानगाड़ा रेंज के बीट संख्या आठ में शनिवार की सुबह मादा तेंदुए का शव आजमगढ़ पुरवा से लगभग 200 मीटर दूरी पर जंगल में बरामद किया गया है। तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं। शुरुआती जांच में बाघ से भिड़ंत की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट लगने से तेंदुए की मौत होने की पुष्टि की गई है। सेंचुरी क्षेत्र में लगातार वन्यजीवों की हो रही मौत ने उनके संरक्षण व सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र के निशानगाड़ा रेंज आजमगढ़ पुरवा से लगा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि आधीरात को वन्यजीवों के आपस में भिड़ने की आवाज पर उन लोगों की नींद खुली। शनिवार की सुबह जब कुछ लोग जंगल के अंदर गए तो तेंदुए मृत पड़ा देखकर चिल्लाते हुए भागे। इसकी सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई। रेंजर ने म...