लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- मैलानी वन रेंज अंतर्गत ढाका गांव में बाघ की लगातार सक्रियता से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर गांववासियों ने पलिया क्षेत्र के विधायक रोमी साहनी से संपर्क किया है। ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि बाघ को शीघ्र पकड़ा जाए, जिससे क्षेत्र में व्याप्त दहशत का अंत हो सके। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक रोमी साहनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेंजर साजिद हसन से दूरभाष पर वार्ता की। रेंजर ने जानकारी दी कि बाघ को पकड़ने के निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बारिश और पानी की बाधाओं के चलते अभियान में कुछ विलंब हो रहा है, परंतु शीघ्र ही बाघ एवं बाघिन को पकड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। विधायक ने समस्या बताने वालों में बहादुर, जुनैद खान, लाल बहादुर, साबिर, दाल चंद्र, स्माइ...