पीलीभीत, जून 19 -- बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने सात जून को न्यूरिया के चांट बल्देवपुर और में सांड़ के हमले में परशुराम पुत्र कालीचरण और नौ जून को बाघ हमले में मेवातपुर निवासी मुकेश पुत्र मंगली प्रसाद के निधन पर उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही परशुराम के परिजनों को चार और मुकेश के परिजनों को पांच लाख का चेक सौंपा। विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने पीड़ित परिवारों को समय समय पर हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार आर्ची गुप्ता व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बाघ हमले की जानकारी विधायक को देते हुए बाघिन को पकडऩे की मांग की है। विधायक ने जिलाधिकारी को फोन कर बाघिन को ट्रेस कर ट्रेंकुलाइज कराने के लिए वन विभाग को निर्देशित करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...