लखनऊ, फरवरी 24 -- परेशानी -06 केंद्रों पर पीएसी की निगरानी में 700 बच्चे दे रहे यूपी बोर्ड परीक्षा -12 दिसंबर से ही स्कूल बंद थे, फरवरी में तैयारी के लिए खोले गए -पहले दिन परिवार वालों की निगरानी में बच्चे परीक्षा केंद्र पहुंचे -सुबह 5-7 और शाम को 6-7 के बीच बाघ की सक्रियता ज्यादा मिली लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रहमान खेड़ा के 12 गांवों के 700 स्कूली बच्चे इन दिनों दोहरी परीक्षा से गुजर रहे हैं। बाघ की दहशत ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की रात-दिन की पढ़ाई छीन ली है। यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने पर छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों की भी परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में वन विभाग की नाकामयाबी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले बच्चों के लिए सिर दर्द बन गई है। परीक्षा के पहले दिन सोमवार को मीठेनगर और उलरापुर परीक्षा केंद्रों तक अभिभावक अपने...