पीलीभीत, अगस्त 11 -- पीलीभीत जिले के कलीनगर में खेत पर बाघ ने एक बछडे को अपना निवाला बना लिया। आहट पर किसान ने जब टार्च की रोशनी में देखा तो उसके होश उड़ गए। रात में ही वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने सभी से सावधान रहने की बात कही है। तहसील क्षेत्र के गांव मथना जप्ती के हरदीपसिंह के घर के पीछे खेत में बाघ ने आवारा बछड़े को निवाला बना लिया। रात करीब जब बारह बजे परिवार के लोगों को कुछ आहट हुई तो हरदीप सिंह ने टॉर्च से रोशनी की। टार्च की रोशनी में बाघ बछडे का शिकार करते हुए दिखाई दिया। हरदीप ने यह बात घर के अन्य लोगों से कही तो दहशत फैल गई। वन विभाग को सूचना दी तो मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने बाघ के पैरों को देखकर निगरानी बनाये हुऐ कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में बाघ की मौजूदगी होने की बात कही। फिलहाल बाघ की चहल कदमी से क्षेत्र मे...