शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- क्षेत्र में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ वन विभाग की टीमें कांबिंग का दावा कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर चांदपुर गांव में दिनदहाड़े बाघ ने हमला कर एक बकरी को निवाला बना डाला। घटना के समय महिलाएं जानवर चरा रही थीं। चीख-पुकार मचने पर ग्रामीणों ने लाठियों से बाघ को खदेड़ा। सोमवार दोपहर करीब एक बजे चांदपुर निवासी रामरहीश कश्यप की पत्नी रेशमा, हीरावती व रामकुमार की महिलाएं गांव के समीप महेश बाबा स्थान के पास बकरियां चरा रही थीं। तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर एक बाघ ने हमला बोल दिया और रेशमा की एक बकरी को मार डाला। महिलाएं चीखती-चिल्लाती भागीं, जबकि राहगीरों और खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने हो-हल्ला मचाकर बाकी बकरियों को बचाया। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ ही दूरी पर वन विभाग की टीम कांबिंग कर रही थी, बावजूद इस...