पीलीभीत, मई 16 -- एक दिन पहले सेहरामऊ क्षेद्ध के दुर्जनपुर में किसान पर हमला कर जान लेने वाले बाघ के मामले में बाद अब खबर कलीनगर तहसील क्षेत्र से है। यहां बाघ ने गोवंश पर हमला कर जान लेने का प्रयास किया। सुबह हुई जानकारी के बाद क्षेत्र में दहशत है। तहसील क्षेत्र के पुरैनी दीपनगर गांव में बुधवार आधी रात बाद करीब तीन बजे जंगल के करीब रहने वाले राजविंदर सिंह के घर के बाहर बंधी गाय पर बाघ ने धावा बोल दिया। शोर सुनकर राजविंदर सिंह जाग गया और टार्च जलाकर बाघ को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस पर बाघ घायल गाय को छोड़कर जंगल की तरफ चला गया। इस मामले की सूचना महोफ रेंज के रेंजर सहेंद्र यादव को दी गई। जिसके बाद वन विभाग के स्टाफ ने आकर मौके का निरीक्षण किया। रेंजर ने बताया कि इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है। उन्होंने बताया कि राज...