लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- दक्षिण खीरी वन क्षेत्र के आंवला जंगल से सटे कस्ता भीखमपुर मार्ग के लालपुर गांव के पास अलग अलग बाघ ने आवारा साड़ व जंगली शूकर का शिकार किया है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को बाघ की मौजूदगी से सचेत करते हुए खेतों की तरफ न जाने की अपील की है। आंवला जंगल से सटे खेतों में आए दिन बाघ शिकार करते देखें जा रहे हैं। शुक्रवार रात कस्ता भीखमपुर मार्ग के लालपुर गांव के पास रोड़ किनारे बाघ ने आवारा साड़ का शिकार किया। शिकार कर इमलीखेड़ा निवासी दोस्त मोहम्मद के गन्ने से भीखमपुर निवासी शंकराचार्य मिश्र के खेत में शिकार खींच कर ले गया। वहीं माइनर किनारे कुतलुपुर निवासी अशर्फी लाल के धान के खेत में सुबह बाघ ने शिकार कर पास के कोमल के गन्ने में खींच ले गया। धान रखवाली कर रहे अर्जुन लाल, गोविंद ने बाघ को शिकार करते देखकर गांव की तर...