पीलीभीत, अगस्त 10 -- पीटीआर से सटे कलीनगर के शाहगढ़ क्षेत्र में बाघ की एक बार फिर से दहशत मिली है। यहां सुबह के वक्त खेतों में एक गोवंश का शव अधखाया मिला। सुबह खेतों में पहुंचे किसान को जब शव मिला तो जानकारी के बाद ग्रामीणों का जमघट लग गया। इसके बाद तो पूरे क्षेत्र में एक बार फिर से बाघ की दहशत फैल गई। गन्ने के खेत में बाघ के छिपे होने की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने वन कर्मियों को पूरी जानकारी दी। तब बाघ मित्र समेत पीलीभीत टाइगर रिजर्व और सामाजिक वानिकी के वन कर्मी मौके पर पहुंचे और हरदीप सिंह के खेत से बछडे के शव को हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...