पीलीभीत, अगस्त 4 -- पीलीभीत। बाघ देखने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व आए बरेली के पांच युवकों की ग्रामीणों ने शिकारी और बदमाश समझकर घेराबंदी कर ली। सूचना मिलने पर न्यूरिया पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस पांचों युवकों को लेकर थाना न्यूरिया पहुंची। पूछताछ में पांचों युवकों ने गूगल मैप के सहारे पीलीभीत आकर बाघ देखने की बात बताई। पुलिस ने बरेली पुलिस से भी पांचों युवकों के बारे में जानकारी जुटाई। शनिवार रात साढ़े 11 बजे थाना न्यूरिया क्षेत्र के महोफ जंगल के गेट पर कार में सवार पांच युवक दिखाई दिए। पांचों युवकों ने वनकटी रोड पर रम्पुरिया गांव से लेकर महोफ और न्यूरिया मार्ग के कई चक्कर लगाए। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों को शक हुआ। शक होने पर ग्रामीणों ने आसपास के गांव के लोगों को सूचना दे दी। इसके बाद तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए। ...