पीलीभीत, दिसम्बर 16 -- पीलीभीत। जंगल में बाघ घेरने के मामले में जांच पूरी हो गई है। एसडीओ माला रेंज ने जांच पूरी कर डीएफओ को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट का अध्ययन कर मंगलवार को एक्शन हो सकता है। प्रथम दृष्टया मामले में वाहन पर चालक और गाइड के अलावा कुछ वन कर्मियों की भी लापरवाही तय हो सकती है। बीते दिनों जंगल में बराही रेंज के अंतर्गत साइफन के पास एक पुल पर बीच में बाघ और दोनों तरफ सैलानियों के वाहन लगा कर बाघ को असहज किया गया था। मामले में लापरवाही तय की जा रही है। बाघ को घेरने के मामले में कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी के निर्देशों के क्रम में जांच कराई गई है। एसडीओ माला रुद्र प्रताप सिंह ने जांच पूरी कर जिम्मेदारी और जवाबदेही तय कर दी है। इसका अध्ययन कर डीएफओ मनीष सिंह मंगलवार को मामले में कार्रवाई कर सकते है। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि ज...