बगहा, दिसम्बर 15 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में दिसंबर महीने से शुरू हो रहे बाघों की गणना को लेकर एक दिवसीय प्रशक्षिण का आयोजन वन विभाग के सौजन्य से किया गया। बाघों की गणना प्रशक्षिण सोमवार को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग के ऑडियो-वीडियो हॉल में किया गया। जिसमें वाल्मीकि नगर, गनौली, मदनपुर, हर्नाटांड़ और चीवटाहा पांचों रेंज के वन कर्मियों को प्रशक्षिण दिया गया।वन कर्मियों को प्रशक्षिण देने के लिए पहुंचे वन विभाग के फील्ड डायरेक्टर सह सी एफ डॉ नेशा मणि के ने बताया की बाघों की गणना वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र के साथ ही पूरे देश भर में एक साथ शुरू हो रही है। तथा गणना को तीन महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। बाघों की गणना हर चार वर्ष पर किया जाता है।पूर्व में यह ...