पीलीभीत, नवम्बर 28 -- बाघ गणना की तैयारिया पीलीभीत टाइगर रिजर्व में शुरू हो गई है। फील्ड डायरेक्टर एच राजामोहन ने रेंज अफसरों व एसडीओ को उत्तराखंड के देहरादून में हुए प्रशिक्षण के उपरांत यहां गणना संबंधी अहम जानकारियां दीं। गणना में बताया गया कि इस बार गणना खास होगी और दिसंबर से मई माह तक पूरी कवायद कर डाटा संकलित कर भेज दिया जाएगा। इसमें कोई किसी स्तर से लापरवाही नही होनी है।शुक्रवार को फील्ड डायरेक्टर एच राजामोहन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय हुआ कि अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के लिए पूरा होमवर्क कर लिया गया है। इस बार कवायद से पूर्व से शनिवार को प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। ग्राउंड स्टाफ को भी जानकारी दी जाएगी। गणना को लेकर एक खास एप पर ब्योरा अपलोड किया जाएगा। महोफ के रेंजर सहेंद्र यादव ने जिज्ञासा वश पूछे गए सवालों की जानकार...