लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- जंगल से भटककर एक बाघ किसान के खेत में आ पहुंचा। सड़क पार करते समय बाइक चालक की नजर बाघ पर पड़ी तो वह दहशत में आ गया। मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। संपूर्णानगर वन रेंज के गांव मुरार खेड़ा के निकट शनिवार की सुबह करीब नौ बजे एक बाघ गन्ने के खेत से सड़क पार करता हुआ बाइक चालक को दिखाई दिया। बाइक चालक बाघ को देख दहशत में आ गया और उसकी बाइक पलट गई। दुर्घटना में बाइक चालक घायल हो गया। उधर बाघ सड़क पार कर गन्ने के खेत में चला गया। कुछ देर बाद गन्ने के खेत से बाघ फिर निकल कर खाली खेत से होते हुए सर्वजीत सिंह के फार्म हाउस के निकट से रास्ता पार करता नजर आया। बाघ को देखकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। संपूर्णानगर रेंजर ललित कुमार ने बताया कि मुरारखेड़ा के निकट एक बाघ सड़क को पार कर रहा था। एक बाइक ...