रुद्रपुर, जुलाई 19 -- खटीमा, संवाददाता। ग्राम दाह ढाकी में बाघ की मूवमेंट और बार-बार मिले पगचिह्नों के आधार पर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देश पर बाघ प्रभावित क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप एवं पिंजड़ा लगाया गया। इधर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे सुरई रेंज और खटीमा रेंज बॉर्डर पर कलेक्टर फार्म में बाघ दिखाई देने की अफवाह से वन विभाग में हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बॉर्डर के गांव में बाघ और गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। वहीं यूपी व उत्तराखंड वन विभाग के कर्मचारी भी बाघ की मौजूदगी से खासे परेशान हैं। शनिवार को वन कर्मियों ने दाह ढाकी में पिंजरा शिफ्ट कर लिया है, जबकि पहले यह जादोपुर में लगाया गया था। वन विभाग खटीमा ने क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्कता बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की है...