लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए गए पिंजरों और कैमरों की लोकेशन बदल दी है। वन विभाग अब दस कैमरों और दो पिंजरों को बाघ के पकड़ने के लिए लगाया है। बंसीनगर चौकी क्षेत्र के गांव फुलवरिया, मकनपुर व फरसहिया गांव में बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के लिए पलिया रेंजर विनय कुमार सिंह व डिप्टी रेंजर शिव बाबू सरोज ने टीम के साथ बाघ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे व दस कैमरे लगाने का कार्य किया है जिससे बाघ को आसानी से पकड़ा जा सके। पलिया रेंजर विनय कुमार सिंह ने बताया कि एक पिंजरा मकनपुर में व दूसरा पिंजरा फरसहिया गांव में लगाया गया है। इसके अलावा दस कैमरे लगाए गए हैं जिसमें छह कैमरे फरसहिया में व चार कैमरे मकनपुर में लगाए गए हैं। रेंजर विनय कुमार सिंह से बताया कि वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए लगातार लगी हुई है साथ ही बराब...