बिजनौर, नवम्बर 4 -- बिजनौर। अमानगढ़ के बाहर आ रहे बाघ को टै्रंक्यूलाइज करने के लिए वन विभाग की टीम ने मंगलवारको जाल बिछा दिया है। खुले में भैंस के बच्चे को बांधकर टीम टै्रंक्यूलाइज करने के लिए अलर्ट हो गई है। एसडीओ ज्ञान सिंह का कहना है कि उम्मीद है कि बाघ को एक्सपर्ट की टीम टै्रंक्यूलाइज कर लेगी। अमानगढ़ के बाहर एक बाघ पिछले चार से पांच दिन से आ रहा है। बाघ ग्रामीणों द्वारा मोहम्मदपुर राजौरी तक देखा जा रहा है। बाघ के अमानगढ़ से बाहर आने पर वन विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मचा है। बाघ को टै्रंक्यूलाइज करने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व से डाक्टर दक्ष गंगवार टीम के साथ बिजनौर पहुंच गए हैं। एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि पिछले चार से पांच दिन से बाघ अमानगढ़ के बाहर मोहम्मदपुर राजौरी तक देखा जा रहा है। मंगलवार को बाघ को टै्रंक्यूलाइज करने के लिए मो...