लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- पलिया के फुलवरिया गांव निवासी युवक को घायल करने वाले बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति मिल गई है। वन कर्मी अब बाघ को पकड़ने का प्रयास करेंगे। वन विभाग अब बाघ की लोकेशन तलाश कर रहा है, जिससे उसको पकड़ा जा सके। 30 अक्टूबर को फुलवरिया के गुड्डू को रात में बाघ ने हमला करके घायल कर दिया था। गुड्डू रात में उठा था कि उसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया था। तभी से वन विभाग उसकी निगरानी कर रहा था। बाघ कुछ दिन तो घटनास्थल के आसपास दिखाई दिया लेकिन उसके बाद से वह दिखाई देना बंद कर दिया। इस बीच बाघ एक व्यक्ति को घायल करने के साथ आबादी के पास से चार बेसहारा व दो पालतू पशुओं को निवाला बना चुका है। बाघ के आबादी के पास चहलकदमी करने को लेकर बफरजोन के उपनिदेशक कीर्ति चौधरी ने पीसीसीएफ से बाघ को ट्रेंकुलाइज करके पकड़ने की अनुमति मां...