लखनऊ, फरवरी 3 -- रहमान खेड़ा के आसपास के गांवों में बाघ की दहशत के 62 दिन बीत चुके है, लेकिन बाघ अभी भी वन विभाग की पकड़ से दूर है। बाघ संस्थान के ही जंगल में चहलकदमी कर रहा है और लगभग एक हफ्ते से भूखा है। सोमवार को संस्थान के जोन एक में बाघ के पगचिह्न मिलने के बाद वन विभाग बाघ को शिकार करने के दौरान ही पकड़ने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए नया प्लान तैयार किया गया है। जहां वन विभाग ने बंधे हुए शिकार से कुछ दूरी पर तीन तरफ जाल बांध कर घेरने की योजना बनाई है। सोमवार को बाघ के ताजे पग मार्क केंद्रीय उपोषण बागवानी संस्थान के बेल वाले ब्लॉक की तरफ ही पाए गए। इसलिए वन विभाग संस्थान के बाहर रेलवे लाइन के पार उलरापुर व दुगौली गांव की तरफ जगलो में कॉम्बिंग कर रहा है। डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय ने बताया कि बाघ को शिकार के दौरान ही पकड़ने का प्रयास किया ज...