लखीमपुरखीरी, मई 26 -- कुकरा। इलाके में बढ़ी बाघ के हमले की घटनाओं से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर गांवों में सोलर लाइटें लगवाये जाने और बाघ को पकड़वाने की मांग की है। मैलानी इलाके में बाघ के हमले की घटनायें बढ़ती जा रहीं हैं। लोगों के सामने खुद को बचाने की चुनौती ख़डी है। खेती किसानी का काम प्रभावित हो रहा है। अब तो बाघ आवादी तक भी पहुंचने लगा है। वन विभाग कुछ नहीं कर रहा है। जिसे लेकर गुरुवार को क्षेत्र के ढाका गांव में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। वन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।गोविंद कुमार का कहना है आए दिन यह घटनाएं हो रही है अब बर्दाश्त नहीं हो रहा। गीता देवी का कहना है आए दिन कहीं ना कहीं बाघ घटनाएं करते हैं कहीं बकरे को तो कहीं कुत्ते को हम लोग रात-रात जाकर काट रहे हैं और वन विभाग के अधिकारी सि...