संवाददाता, जून 24 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले में घायल किशोर की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना गुस्सा जताया और बाघ पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की है। कुकरा के रहने वाले मोहनलाल का 14 वर्षीय बेटा प्रदीप कुमार सोमवार शाम गर्मी कम होने पर जानवरों के लिए घास काटने कस्बे से कुछ दूर गोला रेंज में खेतों पर गया था। यहां बाघ ने उस पर हमला कर घायल कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी गोला वन रेंज की तरफ से कोई नहीं पहुंचा जबकि मैलानी वन रेंज के कई कर्मचारी रत्नापुर पहुंचे लेकिन उन्होंने गोला का क्षेत्र बताकर अपने हाथ खड़े कर लिए थे। किशोर की मौत की सूचना से लोगों में गम और गुस्से का माहौल है और लोगों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण...