लखीमपुरखीरी, जून 5 -- सम्पूर्णानगर। संपूर्णानगर वन रेंज के गांव शांतिनगर में महिला की जान लेने वाले बाघ रात को उसे खींचकर जंगल के अंदर ले गया। उसे शव के पास से हटाने के लिए वन विभाग को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। इसके बाद जंगल से महिला का शव लाया गया तो बाघ फिर बस्ती के पास तक आ गया। जिसे देखकर अफराफरी मच गई। इस घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश था। देर रात तक वन विभाग शव को कब्जे में लेना मुश्किल पड़ गया। बुधवार को वन विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की। बाघ को पकड़ने का आश्वासन दिया। हालांकि मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने संपूर्ण नगर से कबीरगंज रोड की जाम कर दी। पुलिस उनसे वार्ता करने में लगी है। मंगलवार रात राम किशोर के परिवार के लिए काली रात साबित हुई। किसे पता था सबको खाना खिलाकर बर्तन धोने जा ...