शाहजहांपुर, मार्च 2 -- खुटार, संवाददाता। खुटार क्षेत्र के गांव चांदपुर में बाघ की चहलकदमी बरकरार रहने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल अभी भी फैला हुआ है। शुक्रवार को चांदपुर के खेत में गन्ने की छिलाई करने के दौरान बाघ ने किसान पर हमला कर दिया था। इससे अन्य किसान श्रमिकों के साथ खेत पर काम करने नहीं पहुंच सके। घटना के करीब 30 घंटे बीत जाने के बाद वन विभाग की ओर से एक वनरक्षक और न्यूनतम वेतन कर्मी शनिवार को बाघ के हमले से घायल किसान के घर पहुंचे। जहां परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद दोनों वनकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर घायल किसान से जानकारी जुटाई, लेकिन बारिश होने के पगमार्क मिट गए। इससे जांच में किस जंगली जानवर के पगमार्ग है। इसकी पुष्टि साफ नहीं हो पाई है। वनकर्मियों ने भी अनुमान नहीं लगा पाया है और जांच के बाद वापस लौट गए। खुटार के गांव चा...