रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- खटीमा, संवाददाता। सीमांत क्षेत्र खटीमा वन रेंज के अंतर्गत हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में बाघ के हमले से चार माह के नर हाथी के बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। इसके बाद विभागीय टीम मौके पर पहुंची। दो पशु चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि रविवार देर शाम घास काटने गए ग्रामीणों ने हाथी के चार माह के बच्चे (कलभ) की मौत की सूचना दी थी। सोमवार को उनके निर्देश पर वनकर्मी और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। विभाग के पशु चिकित्सक डॉ.आरआर चंदोला, डॉ.एमएस मलिक, प्रशिक्षु पशुधन प्रसार अधिकारी महेश राजपूत और मदन लाल ने पोस्टमार्टम कर शव को वहीं दफना दिया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, शव कक्ष संख्या 8 में मिला है, जो लगभग दस दिन पुराना प्रतीत होता है। बताया ...