कोटद्वार, दिसम्बर 7 -- कालागढ़ टाइगर रिजर्व (केटीआर) के प्लेन रेंज से सटे अमलेसा गांव के डाल्यूंगाज तोक में शुक्रवार शाम बाघ के हमले में महिला उर्मिला देवी की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में गुलदार और बाघ दोनों की धमक बनी हुई है। इस कारण आसपास के गांवों के ग्रामीण शाम होते ही घरों में कैद होने पर मजबूर हैं। रविवार को अमलेसा के प्रधान गजेंद्र पुंडीर सहित आसपास के प्रधानों, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्यों ने बताया कि इससे पहले भी गांव की महिला अनीता देवी पर वन्यजीव ने हमला किया था, जिसके बाद रेंज अधिकारी से इस संबध में आवश्यक उपाय करने की मांग की गई थी। आरोप लगाया कि समय रहते कार्रवाई की जाती तो उर्मिला देवी की जान बच सकती थी। ग्रामीणों ने प्लेन रेंज के रेंज अधिकारी अमोल ईष्टवाल की कार्यशैली पर भी नार...