लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- खैरटिया से मझरा जाने वाले रास्ते पर जा रहे बाइक सवार एक युवक पर बाघ ने झपट्टा मार दिया। बाघ किनारे झाड़ियों में मौजूद था। बाघ के हमले से बाइक सवार गिरकर जख्मी हो गया। पीछे से एक कार आ जाने से बाघ भाग गया। झारखंड निवासी अमरजीत सिंह शनिवार दोपहर बाद बाइक पर सवार होकर मझरा की तरफ से खैरटिया आ रहा था। रास्ते में बाबा कुटी के पास झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने उसके ऊपर अचानक झपट्टा मार दिया। इससे अमरजीत बाइक समेत गिर गया और चोटिल हो गया। इसी बीच पीछे से एक कार आ गई। इससे बाघ झाड़ियों में चला गया। कार ड्राइवर और उसमें सवार लोगों ने हिम्मत करके अमरजीत को अपनी गाड़ी में बिठाकर डॉक्टर के यहां पहुंचाया। बेलरायां रेंजर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम सहित मौके पर जाकर लोगों से पूछताछ की लेकिन सही जानकारी नहीं मिल ...