लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- बाघ के हमलों में घायलों के साथ दुर्घटनाओं में मृतक के परिजनों के पास पहुंचे विधायक रोमी साहनी ने उन्हें आर्थिक सहायता दी। विधायक रोमी साहनी ने सबसे पहले नगला गांव पहुंचकर दोदिन पूर्व 10 वर्षीय निहाल पुत्र रामजीवन की ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर मौत होने के बाद परिजनों को पहुंचकर ढांढस बंधाया और 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी। इसके अलावा फुलवरिया गांव में बाघिन के हमले में घायल रामरानी पत्नी रतनलाल को इलाज के लिए 20 हजार रूपए व इसी गांव निवासी झोटिल पुत्र सुखदेव को 10 हजार रूपए की आर्थिक मदद की। बसंतापुर के सेमरीपुरवा में बाघ के हमले में घायल आशाराम पुत्र रामदयाल के घर पहुंचकर विधायक रोमी साहनी ने इलाज के लिए दस हजार रूपए की सहायता करने के साथ आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...