लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- महेशपुर। महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के गांव अजान में किसान पर बाघ के हमले के बाद गांव के लोग दहशत में हैं। उधर वन विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लोगों को ताकीद किया है। सोमवार की शाम गांव अजान निवासी जुगल किशोर पुत्र गौरी शंकर अपने खेत मे गांव के पड़ोसी मूड़ा जवाहर गांव के पास सिंचाई कर रहा था कि अचानक एक बाघ निकलकर खेतो मे आ गया और जुगल किशोर पर झपट्टा मार दिया। एकाएक बाघ देखकर जुगल किशोर घबरा गया और उसने भी साहस का परिचय देते हुए हाथो मे मौजूद फावड़ा चला दिया। यह नजारा देखकर पड़ोस मे काम कर रहे लोगो ने शोर मचाना शुरू किया तो बाघ खेतो की तरफ चला गया। इस हमले मे जुगल किशोर के पैर मे चोटे लगी।मंगलवार की सबेरे डिप्टी रेंजर सुरेन्द्र पाल गौतम, वन दरोगा प्रज्जवल श्रीवास्तव, माया प्रकाश, वन रक्षक नरेन्द्र वर्मा मय एस टी ...