लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- दक्षिण खीरी वन प्रभाग के महेशपुर रेंज के गांव नासिरपुर मे चारा लेने गए पिता पुत्र को शनिवार की सुबह बाघ ने हमला करके घायल कर दिया था। गंभीर हालत मे दोनों का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। इस घटना से वन विभाग हरकत में आया और लगातार काबिंग करके लोगो को सतर्क रहने के साथ साथ जागरूकता का पाठ पढ़ा रहा है। फिलहाल इलाके मे दहशत का माहौल है। दक्षिण खीरी के महेशपुर रेंज मे आये दिन बाघ के हमले बढ़ते जा रहे है। ऐसी ही घटना महेशपुर रेंज के गांव नासिरपुर में शनिवार को परसेहरा निवासी पिता राम शंकर और पुत्र राहुल को बाघ ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिनका इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। रविवार की सबेरे से ही रेंजर निर्भय प्रताप शाही ने अपने साथ दरोगा मित्र पाल सिंह तोमर, रोहित कुमार, मो उमर, माया प्रकाश, विजय कुमार, ...