पीलीभीत, जून 9 -- पूरनपुर, संवाददाता। बाघ के हमले से महिला की मौत हो जाने की घटना के बाद ग्रामीणों के दिलो दिमाग पर खौफ छाया हुआ है। सोमवार को एक ग्रामीण को बाघ खींच ले जाने का अनायास शोर मच गया। आनन फानन में वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। ग्रामीणों के सहयोग से जब तलाश किया गया तो ग्रामीण खेत में बैठा बीड़ी पी रहा था। यह देखकर वन विभाग टीम और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा निवासी मंटू सरकार सोमवार की सुबह लगभग दस बजे गांव के पास में ही स्थित खेंत में शौच करने के लिए गया था। काफी देर घर वापस न लौटने पर बाघ के हमले की अफवाह उड़ गई। जिसके बाद मामले की सूचना वन विभाग को दी। टीम ने ग्रामीण भी खेंतों की ओर दौड़ पड़े और खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर तलाश करने के बाद लागों ने देखा कि ग्रामीण खेंत में बैठकर बीड़ी पी रहा था। यह ...