सीतापुर, जुलाई 9 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले का लहरपुर इलाका इन दिनों हिंसक जंगली जानवरों की शरण स्थली बना हुआ है। बीते माह इसी क्षेत्र से एक बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया था। इसक बाद बीती रात क्षेत्र के और शेखनापुर गांव के बीच खेत में तेंदुआ देखा गया है। जिसके बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों में एक बार फिर दहशत व्याप्त हो गई है। लहरपुर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में बाघ व अन्य जंगली जानवरों की आमद ग्रामीण व किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनी है। बीती रात क्षेत्र पुलिस की डायल 112 की पुलिस टीम उमरिया और शेखनापुर गांव में रात में गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस टीम को खेतों से आहट सुनाई दी। जिस पर पुलिस टीम ने खेतों की ओर टॉर्च की रोशनी डाली, तो बहरामपुर ग्राम सभा के टापर पुरवा मजरे के एक खेत में तेंदुआ टहलता हुआ नजर आया। जिसके बाद पुलिस कर्मि...