कोटद्वार, जून 23 -- रविवार देर शाम को द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत जवाड़ के हलसी गांव में महिला को मारने वाला बाघ पिंजरे में कैद हो गया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत बनी हुई थी। बाघ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। हालांकि वन विभाग की टीम अगले कुछ दिनों तक क्षेत्र में गश्त करती रहेगी। बता दें कि रविवार शाम को द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जवाड़ के हलसी गांव में 34 वर्षीय लता देवी पत्नी जयवीर सिंह अपने घर के पास खेत में बकरियां चरा रही थीं। इसी दौरान अचानक झाड़ियों में छिपे गुलदार ने लता देवी पर हमला कर दिया। उनके चीखने की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े। लेकिन जब तक परिजन पहुंचे तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था। उनकी गर्दन पर गहरे घाव के निशान बने हुए थे। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा...