लखनऊ, मार्च 3 -- रहमान खेड़ा के जंगलों से चार दिन पहले लापता हुए बाघ के पगचिह्न 15 किमी दूर बंशीगढ़ी के जंगलों में मिले। खेत और बेहता नाले के बीच ताजे पगचिह्नों से बाघ के जंगल में होने की पुष्टि हुई। चार दिनों से वन विभाग की टीम रनियामऊ, फतेहनगर, बहेलिया और बंशीगढ़ी में लगातार कॉम्बिंग कर रही थी। पांच दिनों से भूखा बाघ शिकार की तलाश में रहमान खेड़ा के जंगलों में वापसी करने की आशंका जताई गई है। डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय ने बताया कि बंशीगढ़ी के जंगल में पगचिह्न मिलने के बाद ट्रैप कैमरा लगाकर खुले में पड़वे को बांधा गया है। डॉक्टरों और वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। बाघ आबादी क्षेत्र में प्रवेश न करें, इसलिए बेहता नाले के किनारे फॉग लाइटें लगाई गई हैं। हाथियों की टीम में डायना और सुलोचना के जरिये मीठे नगर और संस्थान के जंगलों में सर्च अभ...