बहराइच, जुलाई 6 -- रुपईडीहा, संवाददाता। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के दांग जिले में तीन लोगों को बाघ के खाल के साथ नेपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों खुली सीमा के जरिए भारत में खाल पहुंचाने की कोशिश में पकड़े गए हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेजा है। नेपाली क्षेत्र में बाघ की खाल बरामदगी के बाद सीमा से लगे कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र में भी सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं। नवागांतुक डीएफओ ने सभी रेंजरों को अपने-अपने रेंजों में सक्रियता बरतने को कहा है। दांग जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता चक्र बहादुर शाह ने बताया कि मुखबिर से सुचना मिलने पर पुलिस की विशेष टीम सक्रिय हुई। राजपुर गांव सभा के वार्ड नंबर एक से केशव राम ठकुरी, विक्रम बूढ़ा व अनिल थारू को पकड़ा गया । पूछताछ में बाघ की खाल इनके पास बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बाघ...