बिजनौर, सितम्बर 25 -- वन संरक्षक मुरादाबाद मंडल रमेश चन्द्र के दिशा निर्देशन में अमानगढ़ में बाघ के अवशेष बरामद करने के लिए कांबिंग कराई गई। कांबिंग में डॉग स्कवॉड का प्रयोग किया गया है। अमानगढ़ में मुखबिर की सूचना पर बाघ का कंकाल मिला था। इसे लेकर अधिकारी पूरी तरह अलर्ट है और लगातार दो दिन कांबिंग की गई। वन संरक्षक मुरादाबाद मंडल रमेश चन्द्र का कहना है कि जल्द ही सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। अमानगढ़ में टाइगर के शिकार को लेकर उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड राज्य की सीमा पर कार्बेट टाइगर तथा अमानगढ टाइगर रिजर्व से लगे वन क्षेत्र एवं उसके आस-पास में नियमित रूप से गश्त, कुम्बिंग करने एवं सूचना तंत्र विकसित करने, संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए शिकारी प्रवृत्ति के वन अपराधियों की पहचान करने, वन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को नियंत्रित करने...