बिजनौर, जुलाई 1 -- बिजनौर। चांदपुर तहसील क्षेत्र के गांव करनपुर गामड़ी में सपा विधायक स्वामी ओमवेश के अपने फेसबुक आईडी पर बाघ दिखाई देने की पोस्ट करने व ग्रामीणों की शिकायत के बाद जागे वन विभाग ने जंगल में तीन ट्रैप कैमरे व पिंजरा लगा दिए है। मंगलवार को वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत सिंह ने अपनी टीम के साथ करनपुर गामड़ी के जंगल में पहुंचकर तीन ट्रैप कैमरे व एक पिंजरा लगावाया। रेंजर ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल जाते समय सतर्क होकर जाना चाहिए। बारिश की वजह से गुलदार सड़क किनारे व सूखे टीलों व ट्यूबवेलो की कोठरी व पेड़ों पर बैठ जाता है। उसे सतर्क रहें और एक समूह बनाकर जंगल जाए। उन्होंने बताया कि अगर गुलदार की कहीं भी दिखाई दे तो तत्काल सूचना वन विभाग को दे। बच्चों को जंगल ना ले जाए। जंगल जाते समय शोर मचाकर खेतों में जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...